डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज आज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

LUCKNOW: प्रदेश को रक्षा उत्पाद के निर्माण का हब बनाने की कोशिशों को आज पहला आयाम हासिल हो जाएगा। देश के 11वें और प्रदेश के पहले डिफेंस एक्सपो-2020 का शुभारंभ बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। रक्षा उत्पादों के इस विश्वस्तरीय मेले में आयोजित हो रही प्रदर्शनी में 857 भारतीय, जबकि 172 कंपनियां शामिल हो रही हैं। पांच, छह और सात फरवरी की तिथियों में कुल 12 सेमिनार अभी प्रस्तावित हैं। इसके अलावा उद्यमियों की बीटूबी मीटिंग और पांच लाइव डेमो होंगे, जिनके जरिए दुनिया इंडियन आर्मी, एयरफोर्स व नेवी का दम देखेगी।


सीडीएस भी रहेंगे मौजूद


इस मौके पर पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कई केंद्रीय मंत्रियों समेत सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ सेमिनार प्रदेश सरकार के विभाग और संस्थाओं ने भी आयोजित किए हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा 12 कंपनियों के साथ अनुबंध (एमओयू) किए जाएंगे। इनमें स्वदेशी और विदेशी कंपनियां शामिल हैं। उम्मीद है यूपी को बीस हजार करोड़ रुपये का निवेश मिल सकता है।


इजराइल का होगा सबसे बड़ा ग्रुप


डिफेंस एक्सपो में अमेरिका, रूस, इजरायल व फ्रांस सहित दुनिया के 54 देशों की प्रविष्टियां और उनके डेलीगेट्स गु्रप्स के आने की पुष्टि हो चुकी है। इजराइल एक्सपो में सबसे बड़ा डेलीगेट्स ग्रुप भेज रहा है। उसमें 22 मेंबर होंगे। वहीं पारंपरिक मित्र जापान के 16 प्रतिनिधि आ रहे हैं। सऊदी अरब से लेकर कतर और ओमान से लेकर बहरीन समेत तमाम खाड़ी देशों की मौजूदगी भी एक्सपो में मौजूदगी आने वाले दिनों में भारत के लिए रक्षा संतुलन की दृष्टि से काफी अहम होगी।


Popular posts
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर यहां के विभिन्न निजी अस्पतालों ने अपने यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार किये हैं। जिनमें मुख्य रूप से फोर्टिस अस्पताल और शारदा अस्पताल शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में अब तक 362 नमूनों की जांच की गयी जिनमें कोरोना वायरस के 11 मरीज सामने आए हैं। 259 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 92 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि 3 लोगों के टेस्ट निगेटिव आने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग भी इस अच्छी खबर से उत्साहित है।
वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम से समाप्त हो गया है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक रहा। इसको मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
इन्हें जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में अलग रखा गया था और 14 दिन के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनका 48 घंटे बाद दोबारा से टेस्ट किया जाएगा और यदि पुनः रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो इन मरीजों को घर भेज दिया जाएगा। उसके बाद ये लोग 15 दिन तक अपने घरों पर आइसोलेशन में रहेंगे।